विवेकानंद मॉडल स्कूल में प्रवेश प्रक्रिया 1 मार्च से प्रारंभ

Model School kumbhalgarh

राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद ने विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूलों में विद्यार्थियों के दाखिले की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके लिए शिक्षा विभाग ने शेड्यूल जारी कर दिया है। सत्र 2024-25 में विद्यार्थियों के लिए अभिभावक एक मार्च से लेकर 11 मार्च तक आवेदन करवा सकते हैं। इसमें कक्षा 6, 8 व 9 में रिक्त सीटों पर विद्यार्थियों को दाखिला दिया जाएगा। प्रवेश प्रभारी ने बताया कि दाखिले के प्रचार-प्रसार के लिए प्रवेशोत्सव मनाया जायेगा ताकि सभी अभिभावकों और विद्यार्थियों तक दाखिले की सूचना पहुंच जाए और स्कूल में सभी सीटें भर सकें।

परिणाम आने के बाद दिया जाएगा कक्षा 9 में प्रवेश : शिक्षा विभाग ने कक्षा 6 से कक्षा 8 तथा कक्षा 9 में दाखिल के लिए अलग-अलग शेड्यूल जारी किया है। विभाग ने साफ कर दिया है कि कक्षा 8वीं में पढ़ाई करने के बाद आने वाले परिणाम के सात दिन के अंदर कक्षा 9 में दाखिला देने के लिए आदेश जारी किए हैं। इसके लिए स्कूल में अंतिम चयन सूची में नाम आने के बाद ही विद्यार्थी का दाखिला होगा। वहीं, स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूलों में पहले से पढ़ाई करने वाले कक्षा 8वीं के विद्यार्थियों को नियमानुसार कक्षा 9 में दाखिला देकर एक अप्रेल से शैक्षणिक सत्र शुरू कर दिया जाएगा। विद्यालय में प्रत्येक कक्षा के दो सेक्शन और 40-40 सीटें हैं।

इस प्रकार से रहेगा दाखिले का कार्यक्रम

प्रवेश के लिए आवेदन पत्र भरने प्रक्रिया पूर्ण करना – 1 से 11 मार्च

– चयनित आवेदनों की सूची का निर्धारण – 14 मार्च

– प्रवेश के लिए चयनित आवेदकों की सूची जारी किया जाना – 18 मार्च

– चयनित आवेदकों से प्रवेश फार्म भरवाया जाना – 28 मार्च

– कक्षा 6 से 8 का संचालन प्रारंभ किया जाना – 1 अप्रेल

इस प्रकार से रहेगी चयन समिति

-मॉडल स्कूल के निकटस्थ राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूलों के प्रधानाचार्य – अध्यक्ष

-ब्लॉक प्रारिम्भक शिक्षा अधिकारी अथवा सीडीईओ ओर से नामित एसीबीईओ – सदस्य

– स्थानीय ब्लॉक से एक जनप्रतिनिधि( अध्यक्ष की ओर से नामित) – सदस्य

– मॉडल स्कूल का प्रधानाचार्य – सदस्य सचिव

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top